India vs Sri Lanka, 2nd T20I : Navdeep Saini clean bowls Danushka Gunathilaka | वनइंडिया हिंदी

2020-01-07 791

147.5 kph from Navdeep Saini. It was full, mean and it disturbed the woodwork. Danushka Gunathilaka had no clue as to how that went past his defence. Pace! Gunathilaka goes for 20 after he started to look settled out in the middle. Navdeep Saini was pumped up after that wicket. The young pacer is looking good and with this pace.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने श्रीलंका को शुरूआती झटके दे दिए. नवदीप सैनी ने श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज दानुषका गुणाथिलाका को क्लीन बोल्ड कर दिया. श्रीलंका की पारी का आठवां ओवर था. नवदीप सैनी गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद सैनी ने 148 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी. फुलर लेंथ की इस गेंद पर दानुषका गुणाथिलाका पीछे हटकर कवर की तरफ खेलना चाहते थे. लेकिन, नवदीप सैनी ने अपनी गति से श्रीलंकाई बल्लेबाज को चकमा दिया. गेंद सीधे स्टम्प पर जाकर लगी. और दानुषका गुणाथिलाका क्लीन बोल्ड हो गए.

#Danushka #TeamIndia #NavdeepSaini #SriLanka